महबूब खान
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बरीघाट जलशोधन संयंत्र का किया निरीक्षण
----
टीकमगढ़,10 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
वीते दिवस कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बरीघाट जलशोधन संयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बरीघाट स्टॉपडेम पर पानी की स्थिति का जायजा लिया। बरीघाट यंत्रालय पर इंटेकवेल में लगी वर्टिकल टरबाइन मोटर और क्लीयर वाटर टैंक में लगी सेंट्रीफ्यूगल हॉरिजोंटल टाइप मोटरों का निरीक्षण किया।
साथ ही मिनोरा ग्राम के पास जमरार नदी पर बोरी बदान करने और अन्य आवश्यक उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट की स्थिति न हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।