महबूब खान
पत्रकार प्रेमनारायण यादव बने मानव अधिकार संस्थान के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष
टीकमगढ़,24 मार्च 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने व गरीब जनमानस की लड़ाई लड़ने वाले निवाड़ी जिला के ग्राम बमौरा निवासी पत्रकार प्रेमनारायण यादव को जिला निवाड़ी से उनकी कार्यशैली और सक्रियता देखते हुए मानव अधिकार संस्थान ने उन्हें जिला निवाड़ी का कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष बनाया है। पत्रकार प्रेमनारायण यादव के कार्यकारिणी अध्यक्ष बनने पर ग्राम बमौरा में उनके साथियों ने व निवाड़ी नगरवासीओ ने खुशी व्यक्त की है। जब इस विषय में पत्रकार प्रेमनारायण यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वैसे तो मैं पैरों से विकलांग हूं पर दृढ़ इच्छा शक्ति व हमेशा गरीब असहाय व्यक्तियों की लड़ाई व मदद के लिए अधिकारियों के पास जाता रहता हूं और अगर मुझे ईश्वर ने सबकी सेवा करने का अवसर दिया है तो मैं आम जानता कि हर संभव मदद करूंगा और उनको उनके अधिकारो के प्रति सजग कराऊंगा जो कि उनका अधिकार है मेरा कर्तव्य।