महबूब खान
अब पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम बैच का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
---
टीकमगढ़,29 मार्च 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम बैच का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान और एनआईपीसीसीडी (National Institute of Public Cooperation and Child Development& NIPCCD) द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई का परिचय, ईसीसीई और पोषण के लिए माता-पिता की भागीदारी तथा सामुदायिक गतिविधियां, आधारशिला 3-6 वर्ग के बच्चों के लिए विकासात्मक क्षेत्र, सफाई और आहार संबंधी दिशा निर्देश, राज्यों की सर्वाेत्तम प्रणालियां शिक्षा केन्द्र के रूप में आंगनवाड़ी केन्द्र की धारणा को बदलना, ईसीसीई के लिए साप्ताहिक खेल आधारित केलेन्डर, बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल सेम-मेम और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, नवचेतना, उत्तेजना गतिविधि कैलेन्डर जन्म से 3 वर्ष, दिव्यांग बच्चों की जांच समावेश और रणनीतियां आदि विषयों पर विस्तर से जानकारी दी गई।
साथ ही विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों व अभिनय के माध्यम सें बच्चों को आंगनवाड़ी से जोड़ने संबंधी जानकारी प्रदाय की गई। प्रथम बैच के प्रशिक्षण समापन पर उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया तथा जानकारी का बहुआयामी प्रयोग आंगनवाड़ी केन्द्रों पर करने हेतु आदेशित किया गया।