एडीआर भवन टीकमगढ़ में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 26/03/2025
महबूब खान 
ए.डी.आर. भवन टीकमगढ़ में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
--
टीकमगढ़, 27 मार्च 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में ए.डी.आर. भवन, टीकमगढ़ में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास प्रधान ने उपस्थित पक्षकारगण एवं सामान्यजन को मध्यस्थता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मध्यस्थता गोपनीय, स्वेच्छिक, पारदर्शी और कम खर्चे की प्रभावी प्रक्रिया है। मध्यस्थता प्रक्रिया में आपसी सामंजस्य से मामला सुलझाया जाता है। मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमें सभी पक्ष अपनी इच्छा से सदभावनापूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हैं। मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रहती है।
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास ने बताया कि मध्यस्थता से विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान हो जाता है तथा जटिल न्यायालयीन प्रक्रिया से राहत मिलती है। मध्यस्थता से दोनों पक्षों का समय बचता है, दोनों पक्षों को धन की हानि होने से छुटकारा मिलता है तथा दोनों पक्षों की जीत होती है। साथ ही उपस्थित पक्षकारगण एवं सामान्यगण को बताया कि ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन का बीमा होना अनिवार्य है। इनके बिना वाहन का उपयोग करने पर घातक परिणाम हो सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने उपस्थित सामान्यजन एवं पक्षकारगण को दिनांक 11 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर 15100 की भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एल.ए.डी.सी.एस के पदाधिकारी  संदीप खरे, अजीज कुरेशी, अमर सिंह यादव, त्रुति हिमांशी गोयल, अखलेख सेन अधिवक्ता, विधिक सहायक कैलाश नारायण मिश्रा, दीपेश कुमार जैन, श्रीमती परबीन बानो, श्रीमती शालिनी जैन सहित बड़ी संख्या में पक्षकारगण एवं सामान्यजन उपस्थित रहे।