22 अप्रैल को होगी, पेंशनर्स मध्य प्रदेश न्यायिक कर्मचारी एसोसिएशन की जिला बैठक
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 22/04/2025
महबूब खान 
22 अप्रैल को होगी, पेंशनर्स मध्य प्रदेश न्यायिक कर्मचारी एसोसिएशन की जिला बैठक 
---
टीकमगढ़,22 अप्रैल 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
पेंशनर्स मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी एसोसिएशन जिला टीकमगढ़ की बैठक दिनांक 22 अप्रैल 2025 को नजर बाग प्रांगण टीकमगढ़ में शायं 5:30 बजे आयोजित की जाना है। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर एवं पेंशनर सदस्यों की समस्यायों पर विचार किया जावेगा। इस संबंध में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद राय ने सभी पेंशनर्स न्यायिक कर्मचारी अधिकारी एवं सदस्यों से अनुरोध किया है कि बैठक में आवश्यक रूप से पधारने का कष्ट करें।