संभल योजना के तहत जिले में 7 करोड़ की सहायता राशि हुई अंतरित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 30/04/2025
महबूब खान 
संबल योजना के तहत जिले में 357 हितग्राहियों के खातें में 7 करोड़ से अधिक रूपये की अनुग्रह सहायता राशि हुई अंतरित
---
टीकमगढ़,30 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरबन जिला धार से संबल योजना अंतर्गत प्रदेश के 27523 हितग्राहियों के खाते में 600 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इस दौरान टीकमगढ़ जिले के 357 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 70 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित हुई, जिनमें जनपद पंचायत टीकमगढ़ के 68, जनपद पंचायत जतारा के 101, जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के 63, जनपद पंचायत पलेरा के 79, नगर पालिका टीकमगढ़ के 22, नगर परिषद जतारा के 5, नगर परिषद बल्देवगढ़ के 2, नगर परिषद पलेरा के 7, नगर परिषद बड़ागांव के 3 तथा नगर परिषद कारी के 7 हितग्राहियों के खाते में संबल योजना अंतर्गत राशि अंतरित की गई।
इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर पीएस चौहान, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, श्रम विभाग से  रोचित राज, अमन दुबे सहित संबंधित अधिकारियों तथा लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा धार जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के अंत में संबल योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
इसके साथ ही जिले की नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया तथा कार्यक्रम के अंत में संबल योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।