महबूब खान
कक्षा 9 एवं 11वीं की पूरक परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
---
शासकीय ईएफए उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 निवाड़ी
----
टीकमगढ़।19 अप्रैल 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
जिला निवाड़ी मप्र में सत्र 2024-25 की कक्षा 9 वी एवं 11वीं की पूरक परीक्षाएं जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के निर्देशन में दिनांक 16/04/2025 से संचालित है। विकासखण्ड निवाड़ी के परीक्षा केंद्र ईएफए शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक नं 02 निवाड़ी में गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें संपूर्ण निवाड़ी ब्लाक के कुल परीक्षार्थी संख्या 84 मे से 74 उपस्थित एवं 10 अनुपस्थित रहे! पर्यवेक्षको द्वारा सतर्कता से अपना पर्यवेक्षण कार्य किया जा रहा है केंद्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की गई जिससे परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है।