वक्फ संशोधन विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता का परिचायक : सुरेंद्र सिंह बुंदेला
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 02/04/2025
महबूब खान 
वक्फ संशोधन विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  की दूरदर्शिता का परिचायक : सुरेंद्र सिंह बुंदेला 

टीकमगढ़,02 अप्रैल 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
किसान मोर्चा भाजपा समर्थक मंच निवाड़ी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बुंदेला ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 का स्वागत करते हुए कहा कि यह विधेयक भी धारा 370 को हटाना, तीन तलाक कानून आदि की तरह ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता का परिचायक है। यह निश्चित ही एक और ऐतिहासिक दिन है। आज इस बिल के पास होने से देश के गरीब, पसमांदा और आम मुसलमानों को इसका फायदा पहुंचेगा, साथ ही पारदर्शिता आएगी। मोदी सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही। यूपीए सरकार ने वक्फ कानून में बदलावों के जरिये इसे अन्य कानूनों से ऊपर कर दिया था, इसलिए नये संशोधनों की आवश्यकता पड़ी।