निवाड़ी जिले में वार्षिक अपराध समीक्षा हुई संपन्न
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 18/04/2025
महबूब खान 
पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार छतरपुर रेंज छतरपुर द्वारा की गई वार्षिक अपराध समीक्षा
----
 पुलिस अधीक्षक निवाडी डॉ0 राय सिंह नरवरिया द्वारा जिले के त्रिवर्षीय तुलनात्मक डाटा से कराई अपराध समीक्षा
---
जिले के समस्त अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
--- 
टीकमगढ़,18 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501

17 अप्रैल 2025 को उप पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्‍यवार का निवाडी जिले में अपराधों की समीक्षा हेतु आगमन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवाडी डा० राय सिंह नरवरिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति ज्‍योति ठाकुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्‍त किया एवं आवश्‍यक जानकारी का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाडी में उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई, उक्त बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतो की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से समस्त एसडीओपी एवं थाना चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। 
महिला संबंधी अपराधों एवं सीएम हेल्पलाइन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवं संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने हेतु कड़े निर्देश दिये। जिले में लंबित समंस वारंटों, शिकायतों एनसीआरपी पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  
अपहृत बालक बालिकाओं की बरामदगी पर विशेष ध्यान, अपहृताओं की दस्तयाबी लंबित खात्मा खारिजी मामलों की समीक्षा कर निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये।
 उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सतर्कता, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करे।
अपराध समीक्षा उपरांत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया
उक्त समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक निवाडी डा० राय सिंह नरवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्‍योति ठाकुर, एसडीओपी निवाडी मनमोहन वघेल, एसडीओपी प़थ्‍वीपुर अतुल सोनी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समय शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।