ई-केवाईसी के संबंध में पीडीएस विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 19/04/2025
महबूब खान 
ईकेवाईसी के संबंध में पीडीएस विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित
--
टीकमगढ़,19 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501

कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार एसडीएम टीकमगढ़  लोकेंद्र सिंह सरल की अध्यक्षता में विकासखंड टीकमगढ़ के विक्रेताओं की ईकेवाईसी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के साथ ही विक्रेताओं को मेरा मालब मोबाइल एप्लिकेशन की ट्रेनिंग भी दी गई। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी कुलदीप मौर्य एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ललित मेहरा, प्रणव खरे, सोनू यादव उपस्थित रहे।
बैठक में विक्रेताओं को बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर ई-के.वाय.सी. के लिए 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। पात्रता पर्चीधारी परिवारों के समस्त सदस्यों की ई केवायसी होना अनिवार्य है। अतः सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्यतः करायी जाये।