निवाड़ी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 21/04/2025
महबूब खान 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
----  
टीकमगढ़,21 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
निवाड़ी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया। जिससे 
लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों में  हड़कंप मच गया। अस्पताल अव्यवस्थाओं को लेकर दी चेतावनी महिला चिकित्सक ने जताई आपत्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम अनुराग निगवाल अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों में  हड़कंप मच गया। आनन-फानन मैं चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल तो पहुंच गए लेकिन उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से बीएमओ आरसी मलेरिया संबंधितों के खिलाफ एसडीएम निगवाल ने जांच करवाई के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निगवाल से महिला चिकित्सक संगीता अग्रवाल ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें अकेले ही महिला वार्ड में सर्वाधिक कार्य करना पड़ रहा है तथा मरीजों की देखभाल करने हेतु एक अन्य महिला चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाने की भी चर्चा की। 
महिला चिकित्सक की आपत्ति को सुनते ही अनुविभागीय अधिकारी ने महिला चिकित्सक डॉ नेहा सक्सेना को समय पर ड्यूटी करने की समझाइश दी 
 तथा लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी है की रोगियों की देखभाल में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
बीएमओ डॉ आरसी मलेरिया कि प्रबंधन को लेकर अनुराग निगवाल ने तारीफ की एवं मरीज को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायें जाने के आदेश दिया।अस्पताल में साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर निगवाल ने दिशा निर्देश दिए।