महबूब खान
नगर पालिका टीकमगढ़ ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
----
टीकमगढ,23 अप्रैल 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया के नेतृत्व में टीकमगढ़ के इतिहास में पहली बार नगर पालिका टीकमगढ् ने सीएम हैल्प लाइन की प्रतिमाह जारी होने वाली ग्रेडिंग में नगरीय विकास एवं आवास विभाग (उप विभाग नगर पालिका परिषद) की ग्रेडिंग में माह मार्च में प्राप्त 170 शिकायतों एवं 50 दिवस से अधिक समय से लंबित 67 शिकायतों काा 100 प्रतिशत निराकरण कराये जाने से म.प्र. की 397 नगर पालिका/नगर परिषदों को पीछे छोडकर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया हैा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी गई एवं आभार व्यक्त किया गया।