तनाव दूर करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 08/04/2025
महबूब खान 
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा जिले में परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
---
टीकमगढ़,08 अप्रैल 2025 
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा टीकमगढ़ जिले में परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय के छात्र महर्षि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
राज्य द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रदाय की गई, जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों के लिए मंत्र दिए गये। राज्य द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी शैलेष श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला प्रारंभ की गई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और विस्तृत जानकारी सहायक संचालक  सिद्धार्थ जैन के द्वारा छात्रों शिक्षकों अभिभावकों के साथ साझा की गई। कार्यशाला में एक एक बच्चे, शिक्षकों व अभिवावकों से उनके सुझाव भी लिए गये। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक सांख्यिकी अधिकारी आरएल पाराशर, एडीपीसी शरद खरे एवं डाइट कुंडेश्वर से डॉ. आरके जैन एवं राजेश गुप्ता द्वारा अपने अनुभव और तनाव कैसे दूर करें पर वक्त दिया गया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के डीन डीएस तोमर के द्वारा की गई। कार्यशाला में शैलेष श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टर विवेक श्रोतीय के प्रवेश उत्सव के संदेश उनके अनुभव को वीडियो के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया, कि वह कैसे पढ़ाई करें और अपना भविष्य और लक्ष्य कैसे निर्धारित करें। कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, महर्षि विद्यालय शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडेश्वर, बालाजी पब्लिक स्कूल कुंडेश्वर के समस्त शिक्षक अभिभावक एवं बच्चों के द्वारा सहभागिता की गई।