अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हुआ शुभारंभ
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 30/04/2025
महबूब खान 
अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हुआ शुभारंभ
-
जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
-
टीकमगढ़,30 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऋजुता चौहान के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
स्थानीय नगरबाग मंदिर प्रागण के सामने महिला पार्क में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ करते हुये जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी, परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा स्थानीय जन उपस्थित हुये। सभी उपस्थित महिलाओं एवं स्थानीय जनों द्वारा समाज में बाल विवाह न करने की शपथ ली गई तथा रैली का आयोजन किया गया।