कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने युवाओं से किया संवाद
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 13/04/2025
महबूब खान 
ऐतिहासिक धरोहरें और यहां की बुंदेली संस्कृति टीकमगढ़ की अनुपम प्रतिरूप
-
पुरातत्व,पर्यटन,संस्कृति को लेकर अपने विचारों को युवाओं से किया साझा
-
कलेक्टर ने किया युवाओं से संवाद
-
टीकमगढ़,13 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज सर्किट हाउस में टीकमगढ़ के युवा सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर से ऐतिहासिक पुरातत्व,पर्यटन और संस्कृति के सम्बंध में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले की ऐतिहासिक धरोहरो, बुंदेली संस्कृति, बुंदेली व्यंजनों के बारे में आप सभी गहन जानकारी जुटाकर कंटेंट बनाये और हैशटैग टीकमगढ़ , टीकमगढ़हेरिटेज, सोल ऑफ़ बुंदेलखंड , हेरिटेज टीकमगढ़ के साथ ब्रांडिंग करे।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किये और कहा कि आज का समय सोशल मीडिया का समय है सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार को आसानी से किया जा सकता है साथ ही प्रत्येक जानकारी कहानी और कंटेंट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जा सकती है।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि टीकमगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरें यहां की बुंदेली संस्कृति अनुपम प्रतिरूप है जिसे आज के आधुनिकता के इस दौर में सहेजना अतिआवश्यक है ताकि जिले छिपी हुई पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को उजागर कर उनको विकसित किया जा सकें। इन सम्भावनाओं को सोशल मीडिया और कंटेंट के माध्यम से समाज के समक्ष प्रस्तुत कर जन जागृति लाई जा सकें।
श्री श्रोत्रिय ने क्रिएटर्स से कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिजिटली अपने जिले की पहचान रखने में उनका बहुत योगदान रहता है अतः उनसे आपेक्षित है कि वह बुंदेली संस्कृति को अपनी ताकत बनाए और क्षेत्रीय व प्राकृतिक सुंदरता को अपने विचारों में शामिल करें।
इस अवसर पर एसीईओ राजेंद्र पस्तोर, तहसीलदार अरविंद यादव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन मनीष जैन, ई-गवर्नेंस से अनुपम दीक्षित, जनसंपर्क विभाग की टीम व टीकमगढ़ शहर के जाने माने युवा सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर उपस्थित रहे।