टीएल की बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने दिए निर्देश
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 08/04/2025
महबूब खान 
टीकमगढ़ से बड़ामलहरा तक सड़क निर्माण का कार्य आगामी 7 दिवस में प्रारंभ किया जाए
-
सभी नगरीय निकायों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वैकल्पिक योजना भी तैयार रखें
-
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
-
टीकमगढ़, 08 अप्रैल 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
 कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर  श्रोत्रिय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकमगढ़ के बंधा तिगड्डा से राष्ट्रीय राजमार्ग सागर से होते हुये बड़ामलहरा तक सड़क निर्माण का कार्य आगामी 7 दिवस में प्रारंभ कर वर्षा पूर्व ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर पालिका टीकमगढ़ द्वारा अम्बेडकर चौराहे से बैकुंठी तक सड़क निर्माण कार्य भी वर्षा के पूर्व पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही जल संरचनाओं में अतिक्रमण और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही कर केस दर्ज कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि बड़े मंदिरों के जीर्णाेद्धार हेतु कार्ययोजना बनाये और तुरंत कार्यवाही करें। इसके साथ ही सभी तहसीलदार अपने क्षेत्र में किले, गढ़ी, या ऐतिहासिक संरचना जो शासन के पास है उनको चिन्हित करें और उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत करायें।

बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में जल संरचनाओं के पास साफ-सफाई करायी जाये। साथ ही उन्होंने मस्टर जारी कराकर अन्य गतिविधियां प्रत्येक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी जनपद पंचायत और नगरीय निकायों को समग्र से आधार ई केवाईसी कराने के लिये डोर टू डोर सर्वे कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्हांेंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा वर्तमान व्यवस्था के साथ ही वैकल्पिक योजना भी बनाये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल हेतु पानी का ऑडिट कराये और आवश्यकता हेतु मांग का अनुमान लगायें तथा आवश्यक कार्यवाही करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म काल मे जिन ग्रामों में पानी की कमी आती है चिन्हित करके पेयजल की व्यवस्थायें करायें।

कलेकटर श्री श्रोत्रिय ने सीएम टीएल की बैठक में हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, उच्च न्यायालयों में लंबित कंटेम्प्ट प्रकरणों, सीएम कार्यालय, सीएम मोनीट से लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, एसीईओ जिला पंचायत आरके पस्तोर, ईई पीडब्ल्यूडी आईके शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, डीईओ आईएल आठ्या, डीपीसी पीआर त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।