महबूब खान
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं एवं शिकायतों का किया निराकरण
जनसुनवाई में 64 आवेदनों पर हुई सुनवाई
--
निवाड़ी,14 मई 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
शासन के निर्देशानुसार निवाड़ी जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर आवेदक की समस्या का शीघ्र निराकरण करें। इस दौरान कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में 13 मई 2025 मंगलवार को आमजन से प्राप्त 64 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग के सीमांकन, बंटवारा, कब्ज़ा हटाने सहित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के प्रकरणों को उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पेंशन, खाद्यान्न, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, दिव्यांग पेंशन, राहत राशि सहित अन्य आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। प्राप्त आवेदनों को मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर एसडीएम अनुराग निंगवाल, एसडीएम सतीश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, सीईओ जनपद पंचायत ब्रह्म स्वरूप हंस, विनोद जैन, उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री वान्या टंडन सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।