एक जून उपरांत विना ई केवाईसी के खाद्यान्न प्राप्त नहीं होगा
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 28/05/2025
महबूब खान 
एक जून उपरांत बिना ई केवाईसी के खाद्यान्न प्राप्त नहीं होगा, 31 मई तक अनिवार्यता ई केवाईसी दर्ज करायें
-
कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश
-
टीकमगढ़,28 मई 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान भूमि के सीमांकन में निरन्तर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के निर्माण में प्रगति लाने, पशुपालन विभाग को लक्ष्य अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड में उपलब्धि लाने तथा आधार इ-केवाईसी में शीघ्र ही शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियों की ईकेवाईसी 31 मई तक अनिवार्यता दर्ज करवायें, अन्यथा एक जून उपरांत बिना ई केवाईसी के खाद्यान्न प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने इसके लिये सभी सीएमओ और सीईओ जनपद को भी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अमृत सरोवरों का शीघ्रता से करायें। उन्होंने अभियान से जुड़े सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपना कार्य गुणवत्ता और शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त के पेंशन प्रकरण और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करायें। साथ ही उन्होंने ई ऑफिस में सभी विभागों द्वारा ऑनबोर्ड करवाकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करायें।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाइन, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवायसी की प्रगति के साथ टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कंटेम्प्ट केसों में शीघ्रता से समय पर जबाव प्रेषित करें, जिन अधिकारियों द्वारा समय पर जवाब प्रेषित नहीं किए गए उनके विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करें।  
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।