पत्रकार एन डी नापित की चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया याद
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 04/05/2025
महबूब खान 
पत्रकार एन डी नापित की चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया याद
  
टीकमगढ़,04 मई 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501
निवाडी जिले के ग्राम टेहरका में निवास करने वाले बेहद निडरता एवं निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करने वाले स्व. एन. डी. नापित की 3 मई 2025 को चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकार स्व. श्री नापित के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा स्व. श्री नापित की पुण्य तिथि पर धार्मिक आयोजन के साथ साधु-संतो,समाज सेवियों व पत्रकारों का सॉल,श्रीफल और फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक नीखना ने कहा कि एन डी नापित बहुत कम समय में ही  लोगों के चाहते हो गए थे। वे बेहद  मृदुभाषी सरल स्वभाव के धनी होने के साथ साथ अपने कर्तव्य के प्रति सदा जागरूक रहते थे। इस अवसर पर फलाहारी महाराज धर्मेंद्र दास जी,महंत बालक दास त्यागी, हरीशंकर रावत,बीएल विश्वकर्मा,गौरीशंकर चतुर्वेदी,रंधीर सिंह दांगी,केके चौरसिया,संदीप नायक,डाॅ.नंदकिशोर नापित,रचना बहन,विद्या बहन,कविता बहन,बृजेंद्र दांगी,झनक सिंह,कैलाश पाठक सहित कई गणमान्य नागरिकों ने पत्रकार स्व.नापित की पुण्य तिथि पर अपने  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से जुड़े कई संस्मरण सुनाएं। अतिथि स्वागत दिनेश नापित पत्रकार और आभार राजेश नापित द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रामकुमार रिछारिया,प्रेम नारायण यादव,नरेश दांगी,सत्येद्र प्रभाकर,हल्लू महाराज, कमला प्रसाद रजक,प्रवीण विश्वकर्मा,हनुमत सिंह,डाॅ.शिशिर कुमार सरकार,चंचल,रीतेश सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।