जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं के साथ युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 04/05/2025
महबूब खान 
जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं के साथ युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान
---  
टीकमगढ़,04 मई 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501 
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया।ज़ी हां, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने वरिष्ठ पदाधिकारी संग मिलकर जिले व समाज का नाम रोशन करने वाले युवा सिद्धार्थ कौशल पिता राजेश कौशल कुट्टी (पदस्थ पुलिस विभाग), जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई किया एंव संतोष कुशवाहा निवासी बानपुर रोड ने सिविल जज सेकंड डिवीजन कड़ी मेहनत से क्वालीफाई किया, सभी का जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा शाल- श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि आज हमारे जिले के युवा पीढ़ी सभी क्षेत्रों में अपने जिले , समाज व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं, वह गरीब परिवार से उठकर अपनी मेहनत - लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत के कौशल को देखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें वैश्विक मंच प्रदान कर रही है। इस अवसर पर श्रीमती विभा श्रीवास्तव श्रीमती संध्या सोनी के अलावा रोहित खटीक, अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा व अंकित तोमर, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, महेश गिरी, नरेश तिवारी, राजीव जैन वर्धमान,हरप्रसाद कुशवाहा, आदित्य योगी,हिमांशु तिवारी, स्वप्निल तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।