महबूब खान
आपदा से निपटने हेतु सभी तैयारी करना सुनिश्चित करें
-
ई -केवाईसी शीघ्र कराने हेतु कैम्प लगाये जायें
-
कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिये निर्देश
-
टीकमगढ़,13 मई 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर तथा प्रभारी कलेक्टर टीकमगढ़ सुश्री तपस्या परिहार की अध्यक्षता में आज 13 मई 2025 मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुश्री परिहार ने सीएम हेल्पलाइन, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति, टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री परिहार ने आपदा की तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं जिसमे बेड की उपलब्धता, जिले में संचालित बर्न यूनिट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्रों में हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी नगरीय निकायों में सायरन की व्यवस्था हेतु लिस्टिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को ये आकलन करना है, कि सायरन से पूरा शहर कवर हो इस हेतु कितने सायरन की आवश्यकता होगी। उन्होंने नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आश्रय स्थलों का चयन करने के निर्देश दिये तथा आपदा की स्थिति से निपटने के लिये वॉलिंटियर्स रजिस्ट्रेशन कराने एवं उनकी जानकारी एकत्रित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आपदा हेतु कंट्रोल रूम नियमित रूप से संचालित रहे।
सुश्री परिहार ने समग्र एवं आधार से ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा कर शेष ई-केवाईसी शीघ्र कराने हेतु कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन नगरीय निकायों में ई-केवाईसी में प्रगति कम हो उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में कम निराकरण होने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने समाधान ऑनलाइन में चयनित एट्रीव्यूट रिपोर्ट की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर सुश्री परिहार ने गंगा जल संवर्धन अभियान अंतर्गत सभी नगरीय निकायों में तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेद्धार कराने, पियाऊ की स्थापना, पौधरोपण कराने, प्राचीन बाबड़ियांे का जीर्णाेद्धार कराने, जल संरचनाओं की साफ-सफाई, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग कराने, नर्सरी डेवलपमेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मियों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा पेयजल की समस्या से निपटने हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान फील्ड वेरिफिकेशन तथा चेक डेम और अन्य जल संरचनाओं का भी वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों और पंचायतों में जल संरचनाओं और उनके चैनलों पर अतिक्रमण हटाने की जानकारी ली तथा शेष चिन्हाकित अतिक्रमणों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. ऋजुता चौहान, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।