शासकीय आयुर्वेद औषधालय हीरापुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 30/05/2025
महबूब खान 
शासकीय आयुर्वेद औषधालय हीरापुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
------
टीकमगढ़,30 मई 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501
आयुष पद्धति का प्रचार-प्रसार एवं आमजन मानस में जागरूकता लाने के लिए संचालनालय आयुष भोपाल मध्यप्रदेश एवं कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में आज शासकीय आयुर्वेद औषधालय हीरापुर द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 73 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदाय की गई।
शिविर में वातरोग, उदररोग, त्वचा रोग, बीपी, श्वास कासरोग, स्त्रीरोग आदि रोगानुसार औषधियों का वितरण किया गया एवं वर्तमान ग्रीष्म ऋतु कालीन आहार विहार तथा आगामी वर्षा ऋतु कालीन आहार विहार और उनमें उत्पन्न संभावित रोगों की जानकारी, उनसे बचाव के घरेलू उपाय द्वारा अपने आपको कैसे स्वस्थ रखे की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी योग दिवस के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा योग क्रियाओं तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ आर. डी. अहिरवार, लखन लाल अहिरवार कंपाउंडर, श्रीमती कमलेश परमार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।