रोजगार मेले में 106 अभ्यर्थियों को दिए गए ऑफर लेटर
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 27/06/2025
महबूब खान 
रोजगार मेले में 106 अभ्यर्थियों को दिये गये ऑफर लेटर
-
शासकीय पीजी कॉलेज टीकमगढ़ में युवा संगम/रोजगार मेला आयोजित
-
टीकमगढ़,27 जून 2025 
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में जिले के वेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन टीकमगढ़ के सहयोग से शा० पी०जी० कॉलेज, टैगोर हॉल, कुण्डेश्वर रोड में जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 6 कंपनियों एल.जी. इलेक्ट्रोनिक्स नोयडा, जे.पी.व्ही. एम.जी. एम.के.टी. प्रा.लिमि. देहली, फ्रीडम एम्प्लायविलटी अकादमी, पुखराज हैल्थ केयर झांसी, आईसेक्ट छतरपुर, यूनेस्ट लार्ज बैंगलोर के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये।
युवा संगम/रोजगार मेला में 235 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। विभिन्न कम्पनियों से आये प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से 183 अभ्यर्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया तथा 106 अभ्यर्थियों को ऑफर प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी एवं शा०आई०टी०आई० प्राचार्य विजय प्रताप सिंह, आई.टी.आई. अप्रेंटिसशिप प्रभारी मनोज झां, पी.जी. कॉलेज प्राचार्य के.सी. जैन, प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।