महबूब खान
उपवन में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
----
टीकमगढ़, 13 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के आदेश अनुसार आयुष विभाग द्वारा आज जिले के उपवन में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य अंतर्गत जनसामान्य को योग दिवस हेतु जागरूक करने के लिए दिया गया। साथ में योग एवं आयुर्वेद के वारे में बताया गया। योग प्रशिक्षण में आयुष विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।