अभिभावक एवं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 14/06/2025
महबूब खान 
महिला बाल विकास विभाग एवं रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावक एवं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित
-----
टीकमगढ़,14 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
 महिला बाल विकास विभाग एवं रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से टीकमगढ़ जिले में अभिभावक कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक एवं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं वाल विकास विभाग के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं रॉकेट लर्निंग ऊदल सिंह ठाकुर फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से परियोजना टीकमगढ़ शहरी में मिशन नींव अभिभावक प्रोग्राम के अंतर्गत अभिभावकों एवं बच्चों का सम्मान किया गया।
श्री सिंह द्वारा बताया गया कि एक माह तक सबसे अधिक सक्रिय रहे अभिभावक एवं बच्चों के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित सतत् किया जाता रहेगा और आंगनवाड़ी होमवर्क ग्रुप की सक्रियता बनाए रखने के सर के द्वारा निर्देशित किया गया।