प्रकृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में विश्व कल्याण की कामना को लेकर हुई सर्व धर्म सभा
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 16/06/2025
महबूब खान 
प्रकृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में विश्व कल्याण की कामना को लेकर हुई सर्व धर्म सभा 
----- 
टीकमगढ़,16 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
सच्चे मन और शुद्ध भाव से की गई प्रार्थना कभी निष्फल नहीं होती परमपिता परमेश्वर तक ऐसी प्रार्थना अवश्य पहुंचती है। उक्त विचार नजरबाग मंदिर परिसर में रविवार के दिन वेद ज्ञाता एवं गायत्री परिवार की वरिष्ठ मार्गदर्शक  महेश बादल ने प्रकृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा में व्यक्त किये। प्रार्थना सभा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसके पश्चात पंडित राम गोपाल शर्मा ने भक्ति गीत की प्रस्तुति दी, सभा के संयोजक महेंद्र द्विवेदी ने स्वागत भाषण देते हुए समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही सर्वधर्म सभा आयोजित करने के महत्व व उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया वीरेंद्र चांसोरिया ने परमपिता परमेश्वर का स्मरण करते हुए कहा कि प्रार्थना है प्रभु हमारी विश्व का कल्याण हो मित्रता फैले परस्पर सभ्य हर संतान हो इस इनके अलावा मीनू गुप्ता ,राजीव नामदेव ,मुनीलाल यादव ,मुरारी श्रीवास्तव पूरन चंद्र गुप्ता गुलाब सिंह यादव महक अग्रवाल बीडी यादव सहित अन्य भक्तों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये l प्रार्थना सभा के अंत में सभी ने ध्यान मग्न होकर विश्व कल्याण एवं पर्याप्त जल वर्षा हो हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की सर्वधर्म सभा का संचालन वीरेंद्र कुमार चांसोरिया कर रहे थे आभार समिति के अध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने व्यक्त किया l इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश दौदेरिया, राजेंद्र सिंह परमार ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा , संजय शर्मा ,जगदीश कुशवाहा, अरुण साहू , मनमोहन तिवारी,धर्मेंद्र सिंह बुंदेला, मनीराम कठेल,आशीष द्विवेदी इरफान अहमद ,समीर खान, मुबारक खान, रवि विश्वकर्मा, अनुराग विश्वकर्मा  ,सुनील त्रिपाठी ,हरिओम पाठक , बबीता बड़कुल नीरज द्विवेदी ,सुषमा खरे, नीलपा द्विवेदी ,सहित अनेक साहित्यकार कवि समाजसेवी पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।