कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईव्हीएम तथा व्हीपीएटी वेयरहाउस का किया निरीक्षण
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 18/06/2025
महबूब खान 
कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस का किया निरीक्षण
---
टीकमगढ़,18 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों के लिये बनाये गये वेयर हाउस का तिमाही निरीक्षण किया जाता है। इसीक्रम में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी मशीनों के लिये कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस को खुलवाकर उसका निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि  जितेन्द्र घुवारा, मुलायम अहिरवार, गिरधारी लाल कबीर, दलुराम अहिरवार, वेयर प्रभारी एपीसी सुभाष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।