राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन कर की गई शासकीय कामकाज की शुरुआत
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 02/06/2025
महबूब खान 
राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन कर की गई शासकीय काम काज की शुरूआत
---
टीकमगढ़,02 जून 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार संयुक्त कार्यालय परिसर टीकमगढ़ में जून माह के प्रथम कार्य-दिवस पर आज राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्रगान जन-गण-मन का सामूहिक गायन किया गया।
अपर कलेक्टर पीएस चौहान, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जून माह के प्रथम कार्य-दिवस पर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्र-गान का गायन कर शासकीय काम काज की शुरूआत की गई। सामूहिक गायन में विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।