महबूब खान
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में हुआ ऑक्सिजन सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं फायर मॉक ड्रिल
‐-
टीकमगढ़,20 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के निर्देशन में सीएचेआई संस्था के विजय कुमार तिवारी द्वारा संभाग स्तर से ऑक्सिजन सम्बन्धी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑक्सीजन के बनने से लेकर उसको वार्ड में मरीजों को कैसे देना है, सभी बिंदु पर प्रशिक्षण दिया गया।
ऑक्सिजन को सही तरीके से उपयोग में लाना और ऑक्सिजन के सभी उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया गया। ऑक्सिजन सिलिंडर के प्रकार और उसके रंग से पहचान सभी स्टाफ को बताई गई। जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में सहायक प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू द्वारा एलएमओ प्लांट एवं पीएसएपी प्लांट की जानकारी एवं उसमे से निकलने वाली ऑक्सिजन की शुद्धता पर जानकारी दी गयी एवं ऑक्सिजन टेक्नीशियन को पीएसए प्लांट ज्यादा से ज्यादा चलाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में ग्रीष्मकाल में आगजनि की घटना को रोकने के साथ ही आग बुझाने के लिए मॉक ड्रिल कर सभी नर्सिंग ऑफिसर वार्ड बॉय को प्रशिक्षण दिया गया। संभाग स्तर से चाई संस्था के ट्रेनर विजय कुमार तिवारी ने सभी को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण दौरान आरएमओ डॉ डीएस भदौरिया, सहायक प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू , नर्सिंग वार्ड प्रभारी श्रीमती क्रांति साहू, नीतू साहू, सुनीता, मदीना शेख, नीलम आर्य, निधि यादव, गोमती कुशवाह, दिव्य साहू, रागिनी पाठक, भारती सिंगरौली, अजय लोधी गार्ड सुपरवाइजर सद्दाम खान, वार्ड बाय आदि समस्त स्टाफ मौजुद रहे।