फाइलेरिया केस मैनेजमेंट और नाइट ब्लड सर्वे कार्यशाला आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 18/06/2025
महबूब खान 
फाईलेरिया केस मैनेजमेंट और नाइट ब्लड सर्वे कार्यशाला आयोजित
---
टीकमगढ़, 18 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर रोशन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय टीकमगढ़ स्थित स्थानीय होटल में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूनलन कार्यक्रम अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार फाईलेरिया केस मैनेजमेंट और नाइट ब्लड सर्वे कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भोपाल से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में स्टेट कॉर्डिनेटर डब्ल्यू.एच.ओ. डॉ. देवेन्द्र सिंह तोमर तथा भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग डॉ. पवन मेहरा भारत सरकार की ओर से सम्मिलित रहे।
प्रशिक्षण में जिला एवं खण्ड स्तर से मेडीकल एवं पैरामेडीकल क्षेत्र से 40 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। प्रशिक्षण का उद्देश्यण जिले में पूर्व से दर्ज 53 फायलेरिया के मरीजों की ग्रेडिंग करना तथा उन्हें सरल और सहज तरीके से जीवन यापन करने योग्य बनाने के लिए मेडीकल ऑफिसर एवं पैरामेडीकल स्टॉफ में उपयोगी कौशल विकसित करने के साथ-साथ फाईलेरिया की जांच और उपचार के लिए जिले में दक्ष मानव संसाधन एवं मास्टर ट्रेनर तैयार करना रहा है।
बैठक के संयोजक जिला मलेरिया अधिकारी एचएम रावत द्वारा विश्वास व्यक्त  किया कि इस दूसरे प्रशिक्षण के पश्चात जिले में फाईलेरिया के मरीजों को पहले से बेहतर सेवायें प्राप्त होंगी और फाईलेरिया उन्मू्लन की दिशा में किये जा रहे प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र से आये फाईलेरिया के मरीजों की ग्रेडिंग की गई और उन्हें हाईजीन, दवा आदि के बारे में सेवा दी गई।