महबूब खान
जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत महेन्द्र सागर तालाब से निकाली जा रही जलकुंभी
-----
टीकमगढ़,04 जून 2025
( न्यूज़ फौलादी टाइम्स )
9893776501
शासन के आदेशानुसार तथा कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन एवं सीएमओ टीकमगढ़ ओमपाल भदौरिया के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन योजना के अंतर्गत महेन्द्र सागर तालाब के जीर्णाेद्धार के तहत निरंतर सात दिवस से तालाब की साफ सफाई कराई जा रही है। सफाई के दौरान अत्यधिक मात्रा में जलकु्ंभी निकाली जा रही है। अभी तक लगभग 25 ट्राली जलकुंभी निकाली जा चुकी है। तालाब की सफाई हो जाने से आम नागरिकों को नहाने, तैराकी करने का अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान में भी सफाई का कार्य प्रगतिरत है।
ज्ञातव्य है कि शासन के आदेशानुसार तथा कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले में भी 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं पुनर्जीवन नये जल संशाधनों, तालाबा, बावड़ी, सरोवर का निर्माण कर पुरानी जल संरचनाओं की सफाई, नदी के किनारे, धार्मिक स्थलों के पास जल संरचनाओं की साफ-सफाई, मरम्मत और जीर्णाेद्धार का कार्य किया जा रहा है।