महबूब खान
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
----
टीकमगढ़,12 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उदल सिंह ठाकुर द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत दूवदेई में जन सुनवाई एवं आगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगनवाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों से फेस टू फेस बात करते हुए शासन की योजनाओं का फीड वैक लिया। इसके साथ ही महिलाओं बच्चों एवं किशोरी वालिकाओं में होने वाली खून की कमी (एनीमिया) के वारे में विस्तार से समझाया एवं इससे बचने के उपाय बताये।
तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत भेलसी के आगनवाडी केन्द्रों का भ्रमण किया, जिसमें आगनवाड़ी केन्द्र भेलसी ई अंतर्गत गिरधारी सौंर के 2 कुपोषित बच्चों से उनके घर पर जाकर भेंट करते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध मे जानकारी ली एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन गृहभेंट करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एवं जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
परियोजना अधिकारी महेश दोहरे एवं समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों को ऐसे सभी बच्चों को चिन्हांकित करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध करवाई करने के निर्देश दिये। परियोजना कार्यालय में आकर सेक्टर कुड़ीला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई, जिसमे उन्हें पोषण टेकर एप के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सुश्री वसंती अहिरवार मौजूद रहीं।