महबूब खान
आपदा प्रवंधन हेतु कम्युनिकेशन चैनल दुरस्त रहे
-
जिला का डिजास्टर मैनजमेंट का एक प्लान बनाये
-
आपदा प्रबंधन के तहत आपदाओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
-
टीकमगढ़,03 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में 2 जून 2025 को आपदा प्रबंधन के तहत अतिवृष्टि एवं बाढ़ आपदाओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि टीकमगढ़ जिले के आस-पास बड़ी नदियों नालो, पुलिया, जलाशयों के सम्बंध में पूर्व में आई बाढ़ और जल भराव की स्थिति की जानकारी एकत्रित कर चिंहित करें। ऐसे स्थानों पर सावधानियों के सुरक्षात्मक उपाय कराये। बान सुजारा बांध की गेट खुलते ही पानी छोड़ने की जानकारी पूर्व में ही विभिन्न माध्यमों से पहुँचाई जाए। बाढ़ और आपदा के लिये कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए और सभी तहसीलों में भी सारी व्यवस्था की जाए। जैसे ही बाढ़ और आपदा की जानकारी मिलती है तुरंत राज्यस्तरीय आपदा सेन्टर को जानकारी भेजने की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि आपदा के समय सभी आवश्यक नम्बर डेशबोर्ड में होने चाहिए। आपदा से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था दुरुस्त हों। उन्होंने मेन पॉवर की ट्रेनिंग और व्यवस्था कराने तथा आपदा और बाढ़ के सम्बंध में आपदा प्रबंधन एटेग्लांस बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जीवन रक्षक दवाओ और स्वास्थ्य की सम्पूर्ण व्यवस्था रखें। वर्षा के समय हर सम्भव परिस्थितियों की पूर्व से रूपरेखा बनाकर तैयारी करायें। शहर में जलाशयों के चैनलों के अतिक्रमण कर पानी का बहाव बाधित न हो और निकासी सुगम हो। जिला स्तर पर सभी आवश्यक स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रहे। बारिश में फैलने वाली बीमारियों के बचाव और उपचार की पूर्ण व्यवस्था करें। स्कूल और आंगनवाड़ियों की स्थित की जांच कर बारिश में नुकसान न हो। सभी नगरीय निकाय आगामी 7 दिवस में स्वच्छता अभियान चलायें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ऊदल सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।