महबूब खान
सदगुरु देव पाठशाला में मानव जीवन में योग का महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित
----
टीकमगढ़, 21 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
प्रकृति सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अवसर पर सदगुरु देव पाठशाला में मानव जीवन में योग का महत्व विषय पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद मीनू गुप्ता रही और अध्यक्षता मध्य प्रदेश लेखक संघ के अध्यक्ष राजीव रामदेव राणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप खरे व रामगोपाल शर्मा मौजूद रहे l
इस अवसर पर योगशाला एवं प्रशिक्षक विष्णु खरे ,हरिशरण समारी ने योग के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य, सुख और शांति का योग से गहरा संबंध है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए ।योग करोगे तो रहोगे निरोग । योग सभी सब रोग दूर करता है इसके अलावा एस एन शिवहरे , ओ पी मिश्रा, बी ए ल चौरसिया, रामगोपाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया।
कवियों में राजीव नामदेव "राना लिधौरी" मीनू गुप्ता, प्रदीप खरे ,पूरन चंद्र गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता, एस आर सरल, प्रभु दयाल श्रीवास्तव, कमलेश सेन, मीरा खरे ,शकील खान आदि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से योग के लाभ को बताया बीडी यादव और संतोष चतुर्वेदी ने योग से हुए लाभ से सभी को अवगत कराया ओर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया l
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र चंसोरिया एवं आयोजन के संयोजक प्रकृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र द्विवेदी ने व्यक्त किया और संस्थान के बारे में जानकारी प्रदान की।