पति ने पत्नी और बच्चों को भगाया, मुहल्ले वालों ने की मारपीट, खरगापुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, एसपी कार्यालय में पीड़िता ने की शिकायत
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 04/06/2025
महबूब खान 
पति ने पत्नी और  बच्चों को भगाया,मुहल्ले वालों ने की मारपीट, खरगापुर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, एसपी कार्यालय में पीड़िता ने की शिकायत
------

टीकमगढ़, 4 जून 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
 4 जून 2025 बुधवार के दिन पीड़िता शिकायतकर्ता उषा अहिरवार निवासी सर्कनपुर हाल निवासी ओम नगर कॉलोनी टीकमगढ़ अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने शिकायती पत्र सोपा है और पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले बल्लू तनय नथुआ के साथ सरकनपुर गांव में हुई थी। पति शादी के बाद से परेशान करता था। इसके बाद करीब वह 3 साल से वह टीकमगढ़ ओम नगर कॉलोनी में रह रही है जब वह सर्कनपुर अपना गृहस्थी का सामान लेने गई थी तब उसके साथ मोहल्ले वाले राजी भगोला, भूरा,बुदु,संतोष,पप्पू,सलला,मना अहिरवार ने गाली गलौज की और इसके बाद मारपीट कर पर्स छीन लिया। पुलिस थाना खरगापुर में शिकायत की पुलिस ने कार्यवाही नहीं की जिसकी शिकायत उसने टीकमगढ़ एसपी कार्यालय में की है। पीड़िता महिला उषा अहिरवार ने एसपी के नाम आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।