कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 06/06/2025
महबूब खान 
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक आयोजित
----
टीकमगढ़,06 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित टीकमगढ़ के प्रशासक विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में बैंक प्रधान कार्यालय में बैंक के अधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी बैंक के अधिकारियों के परिचय उपरांत अमानत संग्रहण, ऋण वितरण एवं ऋण वसूली की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने दिये गए लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति तथा गतवर्ष से 5 प्रतिशत अधिक वसूली (30 जून 2025 तक) करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बैंक में नेट बैंकिंग/आई.एम.पी.एस सुविधा प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्रोत्रिय द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों को सम्बोधित हुये आपस में मिल-जुलकर सौहाद्रपूर्ण वातावरण निर्मित करते हुये बैंक के हित में कार्य करने की समझाइश दी गई। तत्पश्चात बैंक के शाखा प्रबंधको द्वारा बैंक हित में पृथक-पृथक सुझाव रखे गये, जिस पर कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बैंक महाप्रबंधक  आर.के. श्रीवास्तव, फील्ड प्रभारी अजय कुमार सिंघई, सी.बी.एस. प्रभारी संजय सक्सेना सहित सभी 18 शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।