आपसी सामंजस्य और भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाया जाए: कलेक्टर विवेक श्रोतिय
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 04/06/2025
महबूब खान 
आपसी सामंजस्य और भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाया जाये: कलेक्टर श्री श्रोत्रिय
-
ईदउलजुहा तथा मुहर्रम मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित
-
टीकमगढ़,04 जून 2025 
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी पर्व त्यौहार 7 जून ईदउलजुहा और 6 जुलाई 2025 को मुहर्रम मनाए जाने के संबंध में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एएसपी  सीताराम ससत्या, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीओपी टीकमगढ़, संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।  
बैठक में श्री श्रोत्रिय ने सभी से आगामी त्यौहारों को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य और सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाया जाये। उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से त्योहारों की क्रियाविधि के बारे में जाना तथा संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में प्रमुख मस्जिदों में आयोजित होने वाली नमाज़ के दौरान व्यवस्थाओं की तैयारियां की जायें।
श्री श्रोत्रिय ने कहा कि ताजियों की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाये और निर्धारित ऊंचाई से अधिक ताजियों का निर्माण नहीं किया जाये, ताकि बिजली उपलब्धता से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि ईद और मुहर्रम के दौरान अन्य धर्मों के साथ आपसी सामंजस्य और सौहार्द की भावना रखी जाए। मुहर्रम के समय अलाव और ताजिये विसर्जन की परंपरागत रीति के दौरान सावधानी रखी जाए। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि बिसर्जन स्थल के पास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, नाव सहित गोताखोर मय उपकरण के एवं क्रेन, फायर विग्रेड, चिकित्सा वाहन मय चिकित्सक टीम के रखे जायें। बैठक उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे, जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।