महबूब खान
उल्लास नवभारत साक्षरता विकासखंड की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला
-----
टीकमगढ़,12 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में बीआरसी कार्यालय टीकमगढ़ में राज्य शासन द्वारा प्रसारित दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्ययोजना अनुसार प्रौढ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर के मार्गदर्शन एवं बीआरसी महेंद्र गुप्ता व विकासखंड समन्वयक साक्षरता जनपद शिक्षा केंद्र श्रीमती पूजा श्रीवास्तव के सफल निर्देशन जिला कार्यालय टीकमगढ़ से जिला समन्वयक साक्षरता टीकमगढ़ बलराम चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य की उपस्थिति में जनपद शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित विकासखंड अंतर्गत समस्त जनशिक्षक एवं सभी संकुल सह समन्वयक उपस्थित रहे जिला स्तरीय अधिकारियों का स्वागत समारोह उपरांत कार्यशाला संपन्न की गई। बलराम चतुर्वेदी समन्वयक जिला टीकमगढ़ द्वारा 2011 की जनगणना अनुसार निर्धारित लक्ष्य अनुसार साक्षरता सर्वे, असाक्षरों का एनआईएलपी एप में पंजीयन एवं असाक्षर पंजी संधारण कर छात्र-छात्राओं के माध्यम से सर्वे एवं असाक्षरों के पठन-पाठन पर विस्तृत जानकारी एवं अक्षरसाथियों के चयन किस तरह से किया जाना है के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात संकुल तथा शाला स्तर पर की जाने वाली बैठक सह प्रशिक्षण की कार्य योजना संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जून 2025 तक उक्त कार्य शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के माध्यम से संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। बैचिंग-मैचिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य अक्षरसाथियों एवं नवसाक्षरों के माध्यम से ईच-वन टीच-वन प्रक्रिया को अपनाते हुए असाक्षरों का पठन-पाठन कराना एवं इस हेतु अधिक से अधिक अक्षर साथियों का चयन करना है।
विकासखंड समन्वयक टीकमगढ़ श्रीमती पूजा श्रीवास्तव द्वारा असाक्षरों के पठन-पाठन हेतु तैयार की गई अक्षर पोथी पुस्तक का विस्तृत परिचय एवं तकनीकी विषय पर संबोधन दिया गया। बीआरसी महेंद्र गुप्ता के द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसार समय सीमा में समस्त गतिविधियों को संपत्र करने हेतु जन शिक्षकों एवं संकुल सह समन्वयकों के साथ समन्वय स्थापित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन से यह अपील की जाती है कि वह अपने परिवार पड़ोस के असाक्षरों को साक्षर करने में सहयोग करें एवं शाला स्तर पर संचालित सामाजिक चेतना केंद्र में शाला प्रभारी से संपर्क कर असाक्षरों का पंजीयन करवायें एवं उनको अध्ययन केंद्र/सामाजिक चेतना केंद्र पर नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित करें एवं राष्ट्र को साक्षर एवं उन्नतशील बनाने में सहयोग करें। बैठक में बीएसी संदीप पायक मिश्रा, जन शिक्षक राजीव रावत एवं शरद रिछारिया सहित समस्त जनशिक्षक व सभी सहसमन्वयक उपस्थित रहे।