महिलाओं से छेड़छाड़ एवं चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभात गस्त जारी
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 01/06/2025
महबूब खान 
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में महिलाओं से छेड़छाड़ एवं चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  प्रभात गश्त जारी 
-----

टीकमगढ़,01 जून 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले में अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रभात गश्त की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 1 जून 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा थाना बल के साथ प्रभात गश्त की गई।
यह गश्त आज प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक जिले के कस्बों एवं ग्रामों में की गई, जिसमें प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों एवं व्यक्तियों की जांच की गई।
छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोचिंग संस्थानों एवं स्कूलों के बाहर सिविल ड्रेस में भी पुलिस की टीमों द्वारा सतर्क गश्त की गई। यह गश्त सभी थाना क्षेत्रों में समन्वित रूप से संचालित की गई, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि प्रभात गश्त का मुख्य उद्देश्य प्रातः कालीन समय में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की सक्रिय उपस्थिति बनाए रखना है, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, विशेष रूप से छेड़छाड़, चेन स्नैचिंग आदि को रोका जा सके।