अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर न्यायालय परिसर की सभा कक्ष में हुई कार्यशाला
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 26/06/2025
महबूब खान 
नशा: एक घातक दुर्व्यसन __ अनुज चंसोरिया 
नशा नास का द्वार है ....  अनिल त्रिपाठी 

अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एडवोकेट रघुवीर सिंह तोमर ने दिलाई नशा ना करने की शपथ 
... 
टीकमगढ़, 26 जून 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर प्रकृति सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंसोरिया रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट रघुवीर सिंह तोमर , एडवोकेट वीरेन्द्र दीक्षित, एडवोकेट मनीष यादव सहित एडवोकेट अचला वर्मा रही। इस दौरान अनुज चंसोरिया ने कहा कि  नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाता ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन को नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। जब नशीली आंखें, बदबू से भरा मुख, लड़खड़ाते कदम, कीचड़ से सना शरीर वाले व्यक्ति दिखाई पड़ते हैं तो एक अच्छे मानव की आत्मा उसके हृदय को कचोटती है वह सोचता है की मदिरा का सेवन मानव को मानव नहीं रहने देता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट  अनिल त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी लोगों से यही निवेदन है कि एक बेहतर जिन्दगी के लिए सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहे ओर नशा ना करने का संकल्प ले। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य ओर उस देश की तरक्की युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चल जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है क्योंकि नशा नास का द्वार है। अतः हम सभी को मिलकर विशेषकर छात्रों व युवाओं को नशे की लत से बचाना होगा तभी देश का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष यादव, जे पी तिवारी,सुश्री अचला वर्मा, राकेश यादव, भूषण वर्मा,बृज बिहारी यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं सहित अतिथियों ने नशा एवं दुर्व्यसन करने के क्या दुष्परिणाम होते हैं उन पर अपनी अपनी बात रखी। प्रकृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र द्विवेदी ने मंच का संचालन करते हुए संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कंचन सोनी, सुनीता अहिरवार राजेंद्र चतुर्वेदी, विनोद पाठक,भूपेंद्र बिरथरे, भूषण वर्मा, कैलाश अहिरवार, राम अवतार यादव ,मनोज अहिरवार ,रफीक खान, संतोष चौबे,कृष्ण अवतार यादव ,ऋतिक त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, मनोज अहिरवार, काशीराम अहिरवार अभिनव यादव, मुबारक खान सहित अनेक अधिवक्तागण आम जनमानस प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंत में आभार व्यक्त संतोष चतुर्वेदी ने किया ।