अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 12/06/2025
महबूब खान 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
---
टीकमगढ़,12 जून 2025
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
म.प्र. योग आयोग मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योग आयोग समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सदस्य योग प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुये।
बैठक में सर्वप्रथम जिला योग प्रभारी सुरेन्द्र सिंह घोष से सभी को शासन के निर्देशों से अवगत कराया और आवश्यक तैयारियों से संबंधित बिन्दुओं को रखा जिस पर विचार विमर्श किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी  एसडी अहिरवार ने योग दिवस के पूर्व कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने का सुझाव रखा जिसे सर्वे सहमति से मान्य किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी आठ्या ने आयोजन की आवश्यक तैयारियों करने के निर्देश दिये। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता हेतु नगर की शिक्षण संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर अपेक्षित उपस्थित हेतु प्रयास करने की जिम्मेदारी सौंपने के लिये कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन स्थल नगरबाग प्रांगण में पूर्व अभ्यास 16 जून 2025 से प्रारंभ किया जाये।  
इस अवसर पर अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह ठाकुर, हरिशरण समारी, हरिदास चौरसिया, विष्णु खरे, प्रदीप कुमार शर्मा, अशोक कुमार पाठक, वीरेन्द्र कुमार चन्सौरिया, दीपेश अहिरवार के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।