नालसा के विशेष साथी अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 21/06/2025
महबूब खान 
नालसा के विशेष साथी अभियान, डान, आशा, जागृति एवं संवाद इकाईयों के अंतर्गत बैठकों सह ओरिएंटेशन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
----
टीकमगढ़, 21 जून 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती प्रवीणा व्यास की अध्यक्षता में आज विश्राम कक्ष में नालसा के विशेष साथी अभियान, डान, आशा, जागृति एवं संवाद इकाईयों के अंतर्गत बैठकों सह ओरिएंटेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों में प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती सुनीता गोयल के माध्यम से नालसा द्वारा संचालित साथी अभियान के साथ नशा मुक्ति के संबंध में गठित डान इकाई, जागरूकता हेतु गठित जागृति इकाई, बाल विवह निषेध के संबंध में गठित इकाई एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं योजनाओं के लाभ सुनिश्चित किए जाने हेतु गठित संवाद इकाई की जानकारी दी।
साथी अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद एवं निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर आधार कार्ड बनवाने एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने में सभी से अपेक्षित सहयोग प्रदान हिकए जाने का आहवान किया गया एवं साथी अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले सर्वे एवं अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। न्याय जागरूकता के लिए जमीनी स्तर पर सूचना एवं पारदर्शिता पहल जागृति योजना के संबंध में ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर टीकमगढ़  विवेक श्रोत्रिय, कलेक्टर निवाड़ी (व्ही.सी. के माध्यम से) लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. रायसिंह नरवरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रियंक दुवे, न्यायाधीश राकेश जाटव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उदल सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित नालसा के विशेष साथी अभियान, डान, आशा जागृति एवं संवाद इकाईयों के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।