महबूब खान
तैराकी प्रतियोगिता में जिले के दो बालको का हुआ चयन, अंकित राय द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
-----
टीकमगढ़,01 जून 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
तैराकी से जहाँ शरीर स्वस्थ रहता हैं तो वही यह कला लोगों को बचाने के काम भी आती हैं। तैराकी को लेकर लोगों में रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा हैं बहुत से लोग तैराकी सीख रहें हैं। इसी का परिणाम हैं की मध्य प्रदेश तैराकी संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन तैराकी प्रतियोगिता खंडवा जिले में दिनांक 1 से 5 जून 2025 तक आयोजित की जा रही है जिसमें टीकमगढ़ जिले से कार्तिक खरे एवं ओम साहू अंडर 14 ग्रुप के 50 मीटर इवेंट में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को अंकित राय द्वारा तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों एवं कोच को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जिला कलेक्टर विवेक श्रोतीय टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी सहित मीडियाकर्मियों ने शुभकामनायें दी।