संबल योजना अंतर्गत हितग्राही हल्ली बाई को मिला दो लाख की अनुग्रह सहायता राशि
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 06/06/2025
महबूब खान 
संबल योजनांतर्गत हितग्राही हल्लीबाई अहिरवार को मिली 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि
---
टीकमगढ़,06 जून 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत कार्यालय नगर पालिका परिषद् टीकमगढ़ में हितग्राही हल्लीबाई अहिरवार को अनुग्रह सहायता की राशि प्रदाय की गई। हितग्राही के पति मृत्यु 21 दिसम्बर 2021 को हो गई थी। श्रमिक के संबल योजना कार्ड के तहत हितग्राही को 2 लाख रूपये की सहायता प्राप्त हुई।
ज्ञातव्य है कि श्रमिक का संबल योजना का कार्ड बंद था। हितग्राही के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब थी, जिस कारण मानवीय आधार पर निकाय के सी.एम.ओ. अनुशंसा पर अपील के माध्यम से एस.डी.एम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल द्वारा श्रमिक का कार्ड पुनः जिवित किया गया तथा कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अनुशंसा के आधार पर म.प्र. शासन द्वारा हितग्राही को अनुग्रह सहायता राशि लाभ वितरित किया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद  देवीदयाल अहिरवार भी उपस्थिति रहे। हितग्राही श्रीमती हल्लीबाई अहिरवार द्वारा योजना का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया।