पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 02/07/2025
महबूब खान 
नवीन आपराधिक अधिनियम  लागू हुए एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला 
-----

जिले के समस्त थानों में चलाया गया "पीड़ित केंद्रित प्रावधान" जागरूकता कार्यक्रम 
----

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सक्रिय पुरुष/महिलाओं के माध्यम से नवीन आपराधिक अधिनियम में पीडित केंद्रित प्रावधानों का प्रचार प्रसार करना है।
---
 
कार्यक्रम में नवीन आपराधिक अधिनियम ,पीडित केंद्रित प्रावधान, महिला एवम सायबर अपराधों की दी गई जानकारी
------
 
टीकमगढ़, 01 जुलाई 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
 एक जुलाई 2025 को नवीन अपराधिक अधिनियम लागू हुए एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ राय सिंह नरवरिया के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर  के मार्गदर्शन में जिले के समस्त स्थान में "पीड़ित केंद्र प्रावधान" द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए । कार्यक्रम का उद्देश्य  ग्रामीण क्षेत्र की सक्रिय महिलाओं/पुरुष  के माध्यम से समाज में  नवीन आपराधिक अधिनियम में पीडित केंद्रित प्रावधानों के संबंध में प्रचार प्रसार कर आम नागरिकों को जागरूक  करना है। इस कार्य हेतू ऐसी महिलाओं एवम पुरुष का चयन किया गया है जो  स्वयं का कोई व्यवसाय कर रहे हैं एवं जो स्वयं जागरूक होते हुए आम जनता की मदद के उद्देश्य से उनके संपर्क में रहते हैं। इन्हें नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 एवं पीडित केंद्रित प्रावधानों से अवगत कराया गया, साथ ही महिला अपराध में विवेचना संबंधी विभिन्न चरणों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही उन्हे वर्तमान में प्रचलित सायबर अपराधों एवं विभिन्न हेल्प लाईन नंबरों की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में नवीन अपराधिक अधिनियम 2023 के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय निवाड़ी में जिले के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं विवेचकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन आपराधिक अधिनियमों के प्रमुख बिंदुओं को एडीपीओ आलोक उपाध्याय द्वारा मार्गदर्शित किया गया साथ ही मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईसीजेएस. ITSSO, महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराधों पर कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर मार्गदर्शित किया गया। 
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीपीओ आलोक उपाध्याय,  एसडीओपी निवाड़ी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।