महबूब खान
नशे से दूरी है जरूरी
-----
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी ने की नशे से दूरी है जरूरी अभियान की आधिकारिक शुरुआत
-----
टीकमगढ़,15 जुलाई 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
पुलिस मुख्यालय नारकोटिक्स शाखा भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान दिनांक 15.07.25 से 30.07.25 तक चलाया जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अभियान का उद्देश्य आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना। इस अभियान में शामिल है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन के अन्य विभागों ग्राम नगर सुरक्षा समिति, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई है।
मुख्यालय के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 15.7.2025 से प्रारंभ होने वाले इस नशा से दूरी है जरूरी अभियान के संबंध में प्रेस वार्ता कर जिले के सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से प्रोग्राम को सफल बनाने एवं बेहतर प्रचार प्रसार करने हेतु समन्वय स्थापित कर मीटिंग आयोजित की ।
मीटिंग आयोजित कर 15 दिवस के इस अभियान के बारे में जिला पुलिस बल निवाड़ी द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा को बताया साथ ही मुख्यालय द्वारा जारी नशे से दूरी है जरूरी के पोस्ट के साथ अभियान की आधिकारिक शुरुआत कराई गई। अपील- पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉक्टर राय सिंह नरवरिया द्वारा अभियान की शुरुआत में आज जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि नशे से दूर रहें और अपने परिवार व समाज को भी इससे बचाएं क्योंकि नशा एक व्यक्ति करता है एवं नष्ट पूरा परिवार होता है नशा अपराध और विनाश का कारण बनता है। नशा बेचने या सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आइए, मिलकर एक नशामुक्त और सुरक्षित समाज बनाएं।