अनिल सुचारी सागर संभागायुक्त ने छात्रावास का किया निरीक्षण
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 24/07/2025
महबूब खान 
अनिल सुचारी सागर संभागायुक्त ने छात्रावास का किया निरीक्षण
---
टीकमगढ़,24 जुलाई 2025 
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
सागर संभागायुक्त अनिल सुचारी ने आज 24 जुलाई 2025 गुरुवार के दिन बड़ागांव धसान तहसील में स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रावास के बच्व्चों से संवाद भी किया तथा अपने अनुभव साझा भी किये। तत्पश्चात उन्होंने छात्रावास की किचिन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय, जिला पंचायत सीईओ  नवीत कुमार धुर्वे, तहसीलदार बड़ागांव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।