महबूब खान
स्वतंत्रता दिवस पर जैविक किसानों का घर जाकर किया सम्मान,19 को जतारा में निकलेगी जैविक जागरण रैली।
----
टीकमगढ़,18 अगस्त 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
टीकमगढ़ भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि व जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव जैविक किसानों के घर जाकर उनका सम्मान किया और उन्होने भी जिलाध्यक्ष को अपनी परेशानी व अपने कच्चे मकान दिखाकर अवगत कराया । भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ जैविक व प्राकृतिक खेती को लेकर लगातार अभियान चला रहा प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी जैविक व प्राकृतिक खेती को लेकर गंभीर है । भारतीय किसान संघ इस बावत सार्थक पहल को अंजाम दे रहा है जिले में किसानों को उनके उत्पाद बिक्री के लिए जैविक खाद बाजार की शुरुआत कराई। किसानों के खेत पर जाकर जैविक खेती देखी व उनका उत्साहवर्धन किया व किसानों को घर घर जाकर सम्मानित भी कर रहे है। इसके साथ साथ किसान व नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से टीकमगढ़ व दिगौड़ा नगर में जैविक जागरण रैली निकाली अब एक और जैविक जागरण रैली दिनांक 19 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे मानस मंच से तहसील जतारा के नगर में निकाली जाएगी जिसका उद्देश्य जतारा में भी किसानों व आम नागरिकों को जैविक खेती की ओर ले जाना है। इस जैविक जागरण रैली का उद्देश्य जैविक खेती से होने वाले फायदे व रासायनिक खाद के नुकसान जैसे कैंसर, ह्दय रोग, शुगर, अर्थराइटिस जैसे कई रोगों से सभी को अवश्य अवगत कराना व अपनी गौमाता को संरक्षण प्रदान करना है। भारतीय किसान संघ अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता राशि देने को लेकर ज्ञापन प्रधानमंत्री, केन्द्रीय कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम भी एसडीएम को सौंपकर मांग भी करेगा की किसान हितैषी सरकारे उन्हें विपत्ति से उभरने के लिए आर्थिक सहायता राशि दे।