कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए 18 आधुनिक डायल 112 वाहन
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 04/09/2025
महबूब खान 
सुरक्षा को मिले पंख
-
कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय तथा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए 18 अत्याधुनिक डायल 112 वाहन
-
आधुनिक उपकरणों से लैस 18 डायल 112 वाहन, आमजन की सुरक्षा होगी और अधिक सशक्त
-
टीकमगढ़,04 सितंबर 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
     9893776501
जिले में आज डायल 112 सेवा की नई गाड़ियों का शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में इस योजना के अंतर्गत कुल 1200 वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जिनमें 600 बोलेरो और 600 स्कॉर्पियो हैं। इस परियोजना पर लगभग 970 करोड़ रुपये का बजट व्यय किया गया है।
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूती देने के उद्देश्य से आज कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय तथा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस लाइन परिसर से जिले को प्राप्त 18 नए डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन अब तक संचालित डायल-100 सेवा का स्थान लेकर और अधिक तेज़ व प्रभावी पुलिसिंग का नया अध्याय लिखेंगे।
कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने कहा कि डायल-112 सेवा आमजन के लिए सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बनेगी। आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित पुलिस बल से अब जिले के नागरिकों को आपात स्थिति में और भी तेज़ मदद मिल सकेगी। शासन की यह पहल समाज के हर वर्ग को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। मैं जिलेवासियों से अपील करता हूँ कि वे इस सेवा का सदुपयोग करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने इस अवसर पर कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन नए वाहनों से पुलिस की कार्यक्षमता और आमजन की सुरक्षा को नई ऊँचाई मिलेगी। तेज़ रिस्पॉन्स और बेहतर सेवा अब हर नागरिक तक पहुँचेगी एवं नागरिकों से अपील की है कि वे डायल 112 सेवा का सही और जिम्मेदारी से उपयोग करें तथा समय पर सही सूचना देकर इसे और अधिक सफल बनाएं।
नवीन वाहनों में नई गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। अत्याधुनिक तकनीक में जीपीएस सिस्टम, डैशबोर्ड कैमरा एवं बॉडी वॉर्न कैमरा, संचार प्रणाली में आधुनिक वायरलेस सेट एवं अन्य उपकरण और राहत-बचाव उपकरणों में स्ट्रेचर एवं फर्स्ट-एड किट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन उपकरणों की मदद से पुलिस बल किसी भी घटना या आपात स्थिति में कम समय में घटनास्थल तक पहुँचकर तुरंत कार्रवाई कर सकेगा। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि दुर्घटना और राहत कार्यों में भी गति आएगी।
रेडियो शाखा द्वारा जिले के पुलिसकर्मियों को इन वाहनों के संचालन और उपयोग संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वाहनों की तकनीकी प्रणालियों, दुर्घटना के समय उपयोगी उपकरणों और नवीन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। डायल 112 योजना के अंतर्गत अन्य हेल्पलाइन नंबर भी एकीकृत किए गए हैं, जैसे महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, फायर सेवा 101, एंबुलेंस 108, डायल 100 पुलिस सहायता। अब नागरिकों को केवल 112 डायल करना होगा और हर प्रकार की मदद तुरंत उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह, एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे, जिला वैज्ञानिक अधिकारी  प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक  कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी ट्रैफिक  कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी, रेडियो शाखा प्रभारी उप निरीक्षक प्रफुल्ल मिश्रा, सूबेदार उत्तम सिंह सहित पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।