केंद्रीय मंत्री की सांसद निधि के सहयोग से ग्रामों में मुक्तिधाम निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 02/09/2025
महबूब खान 
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार की सांसद निधि के सहयोग से ग्रामों में मुक्तिधाम निर्माण कार्य प्रारंभ किए जायेंगे
-
जनसुनवाई की प्राथमिकता जनहित हो: कलेक्टर
-
कलेक्टर ने टीएल की बैठक में दिए निर्देश
-
टीकमगढ़, 02 सितंबर 2025
  (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
      9893776501
कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने बताया कि जिले में एक अभिनव पहल के तहत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार की सांसद निधि तथा मनरेगा के अभिसरण से 100 से भी अधिक मुक्तिधामों का निर्माण किया जाएगा। विगत दिनों मातौल ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम नहीं होने की समस्या सामने आने पर संज्ञान लेते हुए जिले में मुक्तिधाम से वंचित गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। जनपद स्तर से प्राप्त सूची अनुसार चिह्नित 100 से भी अधिक ग्रामों में सांसद निधि से मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने भी इस प्रस्ताव के लिए सहमति व्यक्त की है। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शीघ्र ही जिले की मुक्तिधाम से विहीन ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
बैठक में श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि आगामी मंगलवार 2 सितम्बर को लिधौरा तहसील में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में सभी संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से जनहित में एवं समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री श्रोत्रिय ने निर्देश दिए कि जिले की एम्बुलेंस प्रणाली का रिव्यू कर निरंतर मॉनिटरिंग की जाये तथा एंबुलेंस से संबंधित शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्यवाही की जाये। इस संबंध में विगत दिनों प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ को जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।
श्री श्रोत्रिय ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जिले के सभी स्कूल समय पर संचालित हों एवं शिक्षक समय पर उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित करें। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित शिक्षकों सहित संकुल प्राचार्य पर भी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति से संबंधित सभी प्रकरण समयसीमा में निराकृत करें।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाइन में विभागवार लंबित शिकायतों का बारीकी से अवलोकन कर न्यून प्रदर्शन करने वाले विभागों को सख्त निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति, विभिन्न आयोगों, लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्रों के उत्तर भेजने की जानकारी, टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों में दी गई समयसीमा में अभ्यावेदनों के निराकरण की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, जिला योजना अधिकारी  रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  ऊदल सिंह ठाकुर, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।